उत्तराखंड में विशेषज्ञ इस बार डेंगू का प्रकोप पहले के मुकाबले अधिक होने की चिंता जाहिर कर बता रहे हैं लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में डेंगू से निपटने के लिए अभी तक पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। प्रदेश की राजधानी देहरादून में कुछ अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड बना दिए हैं, और जांच की सुविधा भी है लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों के अस्पतालों में अभी तैयारियां शुरू नहीं हो पाई हैं। और ना ही नियमित फॉगिंग तक हो पा रही है।
जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर में डेंगू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। अभी शहर में किसी भी स्तर पर फॉगिंग शुरू नहीं हुई है। इससे डेंगू का खतरा बना हुआ है। डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान के लिए पम्फलेट ही ग्रामीण इलाकों में बंटवाये गए। जिले के सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाया गया है। जहां पर मच्छरदानी भी लगाई गई है। रुद्रपुर जिला अस्पताल में दो वार्ड में 20 बेड हैं। यहां एलाइजा टेस्ट के लिए देहरादून से 25 किट भी मंगाई गई है। कई अस्पतालों में तैयारियां आधी-अधूरी हैं। ऐसे में जनपद कैसे देंगे डेंगू के मच्छर को टक्कर देगा और डेंगू के जंग को जीतेगा यह बड़ा सवाल है।