जनपद ऊधम सिंह नगर के एक युवती ने अपने ससुर पर पति को भड़काने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि ससुर के कहने पर उसके पति ने उसका सिर फोड़ दिया और उसके बच्चों को भी अपने साथ ले गया। पीड़िता ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मंगलवार को गंगापुर निवासी संगीता ने कहा उसके ससुर आए दिन उसके पति राजू चौधरी को भड़काते हैं। जिसके चलते पति आए दिन नशे में उसको और बच्चों को मारता-पीटता हैं। विरोध करने पर घर से निकालने की भी धमकी भी देता है। उन्होंने कहा 7 अक्तूबर को रात करीब साढ़े नौ बजे उसका पति शराब पीकर घर आया और उसे पीटा। इस दौरान उसका सिर फट गया। इसके बाद पति ने चुन्नी से गला दबाकर उसे जान से मारने की। ऐसे में वह किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर भाग गई। कहा मारपीट के दौरान उसने हाथ-पैर में काफी चोट भी आ गई और सिर पर तीन टांके आए हैं। बताया कि उसका पति उसके तीनों बच्चों के साथ फरार हो गया है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक