जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वह चहल पहल वाली सड़कों के किनारे स्थित दुकानों के ताले तोड़ने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। बीती रात ट्रांजिट कैम्प थाने से चंद कदमों की दूरी पर कुछ चोरो ने दुकानों के ताले चटकाने की कोशिश की। जब अपने मकशद में कामियाब नहीं हुए तो दुकानों के सामने नाली पर लगे लोहे के जाल पर ही हाथ साफ कर चलते बने। यही नही पूरी रात गश्त का दावा करने वाली पुलिस को तो इस घटना की भनक तक नहीं लगी।
अक्सर महंगी वस्तुओं की ही चोरी जाने की घटनाएं घटित होती है। लेकिन अब तो क्षेत्र में हालात ये हो गए है कि नाली को ढंकने के लिए लगाई गई लोहे की जालियां तक सुरक्षित नहीं है। ट्रांजिट कैम्प पर स्थित दुकान के सामने नाली पर रखी जाली ही उठाकर चलता बना।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के गोल मढैया स्थिति दास मार्केट में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। दास मार्केट में चोरों ने पहले ही कई दुकानों पर अपना हाथ साफ किया है। कल रात एक बार फिर चोरों ने दास मार्केट में दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की। जब वह आपने मकसद में कामयाब नहीं हुए तो दुकान के सामने नाले पर लगे जाल पर ही हाथ साफ कर दिया। जानकारी और पीड़ितो के अनुसार स्थानीय कुछ युवा जो नशे से ग्रसित है वही लोग इस घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस के हाथ इन तक नहीं पहुंच सके हैं। इतना ही नहीं पीड़ित का यह आरोप है कि नशेड़ी चोर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर लोहे इत्यादि के सामान को क्षेत्र में ही कबाड़ी के पास बड़ी आसानी से बेच रहे हैं और स्थानीय कबाड़ी भी चोरी के सामान को औने पौने दाम पर खरीद कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। जिससे चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर स्थानी कबाड़ियों पर कार्रवाई की जाए तो चोरी के कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है लेकिन इन सब घटनाओं को लगातार होने के बावजूद भी पुलिस कबाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं करती है जिससे नशेड़ी चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं और वहां लगातार छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वही इस घटना जब हमने थाना ट्रांजिट कैम्प के एसओ को फोन किया तो कई प्रयासों के बावजूद उनका फोन नहीं उठा।