ऊधम सिंह नगर के पंतनगर में अज्ञात चोरों ने पंत विवि में तैनात प्रोफेसर के घर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का माल चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। फूलबाग, पंतनगर निवासी शिव कुमार पंत विवि में प्रोफेसर हैं। उनकी पत्नी मुंडिया मुकर्रमपुर, बहेडी स्थित स्कूल में शिक्षिका हैं। सोमवार को शिव कुमार अपने कार्यालय चले गए थे और उनकी पत्नी स्कूल गई हुई थीं। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था।शाम को जब शिव कुमार घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। इस पर उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पंतनगर पुलिस के साथ ही पंतनगर विवि के सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और जानकारी ली। प्रो शिव कुमार ने बताया कि चोर घर से दो लाख रुपये कीमत के दो सोने के कड़े, 40 हजार रुपये कीमत की एक जोडी डायमंड की बालियां, 1.25 लाख रुपये कीमत के सोने के टॉपस, दो सोने की चेन, एक लाख रुपये कीमत के तीन सोने की अंगूठी, 50 हजार रुपये कीमत के पांच सोने की नोज पिन, 80 हजार रुपये कीमत के 100 बिछुए चांदी के, पांच जोड़ी पायल, 80 हजार रुपये कीमत की दो जोडी सोने की बाली दो घड़ी, एक कैमरा और छह हजार की नकदी चुरा ले गए हैं। पुलिस ने शिव कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक