जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और उसके पिता को पीटने का सामने आया है। घायल पिता ने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता इस समय हॉस्पिटल में भर्ती है।
पीड़ित पिता ने रुद्रपुर कोतवाली में इस मामले को लेकर तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिक बेटी को दो युवक ट्यूशन जाते वक्त छेड़ते हैं जिसकी शिकायत उसने अपने पिता से की इसके बाद पिता ने दोनों युवक को समझाया लेकिन दोनों युवक इसके बाद भी नहीं माने और 15 अगस्त की रात को पीड़ित की गली के बाहर तक आ गए। आरोप है कि दोनों युवक इशारे से पीड़िता को गली के बाहर बुला रहे थे। पीड़िता ने ये बात अपने पिता को बताई। लड़की के पिता ने डंडा लेकर युवकों को खदेड़ दिया। हालांकि जाते हुए युवकों ने लड़की के पिता को बाद में देख लेने की धमकी दी। आरोप है कि 16 अगस्त की रात को जब पीड़िता बाजार से घर जा रहा था तभी पहले से ही घात लगा कर बैठे युवकों ने उनके सर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने उनकी जमकर पिटाई की शोर शराब होने पर आरोपी मौके से भाग गए मौके पर पहुंचे लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए वहीं एसपी सिटी ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।