ऊधम सिंह नगर के खटीमा में जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सौंपी तहरीर में एक पक्ष के लव प्रीत सिंह, रोशन सिंह निवासी चांदा भुडरिया ने गांव के ही बलदेव सिंह व जसकरन सिंह पर खेत में पानी काटने और उनके साथ गालीगलौच, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 323,504,506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि दूसरे पक्ष के जसकरन सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में गुरमवेल सिंह, लवजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, रोशन सिंह पर खेत को लेकर लाठी डंडों से प्रहार कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 323,504,506,427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।