जनपद ऊधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैम्प थाना के पॉश कॉलोनी विजयलक्ष्मी एन्क्लेव में रविवार की रात सुमन भादरा के आवास को चोर ने निशाना बनाया। खाली पड़े घर से सटे सुमन भादरा के घर चोर ने बालकनी का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जिसके बाद चोर ने अलमारी में रखे पैंतालिस हजार रुपये के साथ सोने के गहनों पर भी हाथ साफ कर लिया ।
जानकारी के अनुसार सुमन भादरा ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र गंगापुर रोड सेंट मैरी स्कूल के सामने विजयलक्ष्मी एन्क्लेव में निवास करते है । मूल रूप से आसाम के सुमन काफी लंबे समय से यहां रहकर औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में कार्य करते है। बताया जा रहा है कि बीते रविवार की रात को जब वह अपने पूरे परिवार के साथ घर में सोये थे। उस वक्त एक चोर उनके घर से सटे खाली घर से उनके घर की बालकनी में दाखिल हुआ। उसी बालकनी के रास्ते चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुआ और उसने अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। आरोप है कि चोर ने अलमारी में रखे करीब ₹45000 की धनराशि और सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया इतना ही नहीं चोर अपने साथ सुमन भादरा का पासपोर्ट भी नही छोड़ा। वहीं इस मामले में सुमन भादरा ने बताया कि रोजाना की तरह जब रात में वह सो रहे थे तब उनके घर में अचानक एक चोर घुस गया। जिसने घर में घुसकर पहले दो क्लोरोफॉर्म की मदद से सब को बेहोश कर दिया उसके बाद उसने अलमारी में रखे हजारों की नकदी और आभूषण पर चोरी कर लिए इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनका पासपोर्ट भी चोर अपने साथ ले गया भादरा को डर है कि कहीं उनके पासपोर्ट का चोर दुरुपयोग ना करें। वहीं इस मामले की जानकारी के लिए हमारी टीम ने एसओ सुंदरम शर्मा को कई बार फोन किया बावजूद इसके एसओ द्वारा एकबार भी फोन नही उठाया गया।