उत्तराखंड के रुद्रपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि के लिए जिले से लिए गए 15 सैंपलों में से सितारगंज, काशीपुर और दिनेशपुर में सात सैंपल पॉजिटिव आए हैं। पशुपालन विभाग ने पालकों के सूअरों को आइसोलेट करने के निर्देश दिए हैं। अब विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू पाए जाने वाले क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है। गढ़वाल मंडल में स्वाइन फीवर की आशंका के बीच कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर जिले से सूअरों के 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार को पशुपालन विभाग के पास आई रिपोर्ट में सात सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। विभाग की ओर से सितारगंज, काशीपुर और दिनेशपुर में अन्य सूअरों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
वही दिनेशपुर के सुंदरपुर गांव में एक सुअर फार्म से लिये गए सैम्पल में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशु पालन विभाग की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने क्षेत्र में सुअर के मांस की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सरोज गौतम ने सभी सुअर मीट विक्रेताओं को नोटिस जारी कर अगले दो माह तक दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। उधर पशु चिकित्साधिकारी डॉ शिव कुमार सिन्हा ने बताया जिस सुअर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है उसे आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सुअर के मांस के सेवन ना करने की अपील की है ।