जनपद ऊधम सिंह नगर में हथियार बंद बदमाशों ने ट्रक में आराम कर रहे पिता पुत्र को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया। बदमाश पिता पुत्र को दोराहे के पास फैंककर चले गये। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। ग्राम नुरता इंद्री थाना करनाल जिला हरियाणा निवासी राम मेहर अपने पुत्र राहुल के साथ ट्रक लेकर रुदपुर पहुंचा था। बुधवार देर रात पिता पुत्र गदरपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी के पास ट्रक खड़ा कर सो गए। बताया जा रहा है कि इसी दौरान हथियारों से लैस तीन-चार बदमाश मौके पर पहुँचे और पिता पुत्र को बंधक बनाकर ट्रक कब्जे में ले लिया। जिसके बाद बदमाश पिता पुत्र को ट्रक में ही लेकर निकल गए। बाजपुर स्थित दोराहे पर बदमाशों ने पिता पुत्र को फेंक दिया। जिसके बाद वह ट्रक लेकर फरार हो गए। पिता पुत्र ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर बाजपुर पुलिस दोनों को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के पास लेकर आई जहां रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। पुलिस पूरे मामले की जांच और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जाता है कि फुटेज में तीन लोग दिखाई दे रहे है। उसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक