जनपद ऊधम सिंह नगर सितारगंज के सिडकुल रोड में रेडीमेड की दुकान और धर्म कांटे में अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। आग से करीब पांच लाख की क्षति हुई है। दो दमकल वाहनों की मदद से देर रात आग पर काबू पाया गया है। दुकान और धर्म कांटा जलने के कारण पीड़ित परेशान है। सिडकुल रोड में प्रयास हॉस्पिटल के निकट तारा धर्म कांटा और आयशा कलेक्शन में बृहस्पति की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से रेडीमेड की दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटों ने बगल में स्थित धर्म कांटे को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, उन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी मजहर अली ने बताया कि आग से करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आकर दुकान में रखा कपड़ा धर्म कांटे में रखें प्रिंटर, रजिस्ट्री कागजात, बैंक के कागजात, डाकघर की एफडी, ठेकेदारी के लाइसेन्स आदि भी जल गए हैं। दमकल कर्मी दुकानों में आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक