जनपद ऊधम सिंह नगर के विद्युत वितरण खंड किच्छा के अवर अभियंता दिनेश चंद्र गोस्वामी एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय के बीच अधिक विद्युत बिल को संशोधित करने के प्रकरण को लेकर यहां राजनैतिक माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। गत दिवस जेई द्वारा कांग्रेस नेता के खिलाफ तहरीर देने के बाद आज कांग्रेस के तमाम नेताओं ने जेई व विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर कोतवाली में जेई के विरूद्ध तहरीर दी। मामले को लेकर विद्युत कर्मी भी मुखर हो गये हैं। उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विद्युत कर्मी धरने पर बैठ गये। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस व भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी भी शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि गत दिवस विद्युत वितरण खंड शिक्षा के अवर अभियंता ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय के विरुद्ध गाली गलौज तथा अभद्र व्यवहार करते हुए कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा कि बीती 13 अक्टूबर को शांतिपुरी निवासी गणेश उपाध्याय द्वारा कार्यालय तथा कार्यालय के बाहर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यही नहीं उन्होंने राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए विजिलेंस को रुपये देकर पकड़वाने की धमकी दी, जोकि मानसिक उत्पीड़न का विषय है। अधिकारी ने उक्त प्रकरण में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके विरोध में आज कांग्रेसियों द्वारा एकत्रित होकर अवर अभियंता गोस्वामी के विरुद्ध गुस्से का इजहार करते हुए जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए स्थानीय कोतवाली में पहुंचे तथा अवर अभियंता द्वारा पूर्व दर्जा मंत्री गणेश उपाध्याय के विरुद्ध दी गई तहरीर को निराधार बताते हुए अवर अभियंता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग करते हुए प्राथमिकी दी। जिसमें कांग्रेसियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि अवर अभियंता द्वारा उनके साथ गाली गलौज मारपीट एवं अभद्रता के साथ जान से मारने की धमकी दी गई । जबकि उनके द्वारा केवल बिलों के सुधार के लिए कहा गया था। इस दौरान कांग्रेसियों में हरीश पनेरु, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अरूण तनेजा, यू खान, बसंत मिर्धा ,डॉक्टर कार्तिक जलाल, संजय मंडल, संजीव कुमार आदि कई दर्जन कांग्रेसी मौजूद थे। े उधर अवर अभियंता दिनेश चंद्र गोस्वामी के विरुद्ध कांग्रेसियों के प्रदर्शन एवं अवर अभियंता के विरुद्ध प्राथमिकी दिए जाने की सूचना पर भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक मंडल अध्यक्ष विवेक राय के नेतृत्व में भी तमाम भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय कोतवाली में पहुंच गए । उनका कहना था कि कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। विवेक राय ने कहा कि सरकारी कार्य में दखल देने का किसी को अधिकार नहीं है । तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषी व्यक्ति को दंडित किया जाए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय के अलावा चंदन सिंह, राकेश गुप्ता आदि मौजूद थे। उधर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गणेश उपध्याय के विरुद्ध विद्युत वितरण खंड के कर्मचारियो ने भी मोर्चा खोल दिया है। उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मचारी धरने पर बैठ गये। समाचार लिखने तक धरना जारी था।
तपस कुमार विश्वास
संपादक