जनपद ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा ।
जानकारी के अनुसार गूलरभोज रोड स्थित ग्राम तेजा -फौजा निवासी स्वर्ण सिंह 57द् पुत्र जीत सिंह देर रात्रि गर्मी के कारण बाहर निकल कर टहलने लगे। लगभग 12ः 40 पर गदरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया जिसका परिजनों को कोई एहसास नहीं हुआ तभी गदरपुर की तरफ से पुलिस की गश्त कर रही गाड़ी मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देने के साथ घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पहुंचने से पूर्व उनकी मौत हो चुकी थी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 5 भाइयों में दूसरे नंबर के स्वर्ण सिंह खेती मजदूरी करके दो पुत्र,एक पुत्री एवं पत्नी के भरे पूरे परिवार का पालन पोषण करते थे। उनकी मौत से ग्रामीणों में भी शोक की लहर दौड़ गई। सांत्वना देने वालों का उनके घर पर जमावड़ा लग गया स देर रात्रि राम लीला के कार्य से गूलर भोज से लौट रहे समाजसेवी सभासद मनोज गुंबर द्वारा शोक जताते हुए परिजनों को सूचना दी ,वहीं पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश के लिए मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है जिसमें क्रेटा वाहन की फुटेज सामने आ रही है । समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।