उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऐसोसिएशन के आह्वान पर एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल फार्मासिस्टों ने कार्य के दौरान बांह पर काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। आठ अक्टुबर को प्रदर्शन किए जाने के बाद 10 अक्टुबर को स्वास्थ्य महानिदेशालय में प्रदर्शन करेंगे एसोसिएशन के सदस्य। गुरुवार को प्रदर्शन के चौथे दिन चीफ फार्मासिस्ट और ऐसोसिएशन के जिला मंत्री आसएस रौतेला ने बताया कि 10 अक्टुबर को प्रदेश के फार्मसिस्टों द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में अपनी मांगों की पूर्ती के लिए एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया जाएगा। एसोसिएशन ने आईपीएचएस मानक में संशोधन करने, सीएम की घोषणा के अनुसार फार्मासिस्ट संवर्ग के कर्मिकों व अधिकारीयों को काविड19 में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन राशी देने, फार्मसिस्टों की वरिष्ठता सूची चयन सूची के आधार पर बनाए जाने, जनपद में कार्यरत 3 साल से अधिक कार्य पर फार्मासिस्ट को स्थायीकरण किए जाने जैसी मांगों को लेकर उनकी पूर्ती के लिए प्रर्दशन किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में चीफ फार्मेसिस्ट आरसी आर्य, फार्मेसिस्ट एचसी जोशी, चंद्रशेखर जोशी, मनीष, मोहित, शेखर आदि मौजूद थे।