जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा पुलिस ने अलग अलग स्थानों ने नाबालिग सहित पांच तस्करों को 45.51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात तस्करी की सूचना पर घेराबंदी कर कार संख्या यूपी 25 डीके 0031 को रोककर उसमें सवार तीन लोगों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 45.51 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम विष्णु कश्यप पुत्र मंगलसेन कश्यप निवासी वार्ड नंबर 22 रामलीला मोहल्ला रेलवे बाजार हल्द्वानी, बबलू राणा पुत्र भरत सिंह निवासी कुसुमखेड़ा सेंट्रल हास्पिटल के पास हल्द्वानी, कुंदन आर्य पुत्र इंदर आर्य निवासी गौलापार रेशमबाग सेलाभावर थाना चोरगलिया बताया। इनके पास से पुलिस ने 26.10 ग्राम स्मैक बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक हल्द्वानी के राजपुरा मोहल्ला निकट रेलवे स्टेशन के सुरेश से लाकर पुलभट्टðा क्षेत्र में बेचने के लिए लाए थे। वहीं कोतवाल धीरेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में पुलिस टीम ने शुक्रवार रात तीन लोगों को वीरुनगला जाने वाले मार्ग पर दबिश देकर कार संख्या यूके 06 एएफ 3081 में सवार जुनैद पुत्र मोहम्मद जान निवासी ग्राम दरऊ एवं उसके नाबालिग साले को दबोच लिया। दोनों के पास से पुलिस ने 19.41 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में जुनैद ने बताया कि स्मैक उसके ससुर असलम पठान ने उनको देकर बेचने के लिए भेजा था। वहां किसी पार्टी का आयोजन था, जिसमें उनसे बरामद की गई स्मैक का प्रयोग किया जाना था।
तपस कुमार विश्वास
संपादक