रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने दो घरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चोरी की घटनाओ में पहले भी जेल जा चुके है। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गंगापुर रोड स्थित विजय लक्ष्मी इन्कलेव और बगवाड़ा मंडी के पास घर में चोरी कर लाखो की ज्वेलरी साफ करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने की चैन, अंगूठी, 2100 रुपए की नगदी सहित चोरी का अन्य सामान भी बरामद हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने घटना में इस्तमाल बाइक को भी बरामद किया है। आरोपी दिन में मकान की रेकी करते थे और रात को ताला लगे मकानों में घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के खिलाफ नैनीताल जनपद के कई थानों में चोरी के मुकदमे दर्ज है। रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 30 जून को अमित छावड़ा निवासी विजय लक्ष्मी इन्कलेव निकट गंगापुर रोड ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की 29 जून को घर में ताला लगाकर मंदिर गया हुआ था। 30 की सुबह 3 बजे जब वह लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे। लॉकर में रखी ज्वेलरी सोने की चैन और अंगूठी सहित अन्य सामान गायब था। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिन में मकान की रेकी करते हुए नजर आए। संदिग्ध लोगो की पहचाना सुभाष दिवाकर, संदीप कुमार, उज्ज्वल सिंह परगई निवासी हल्द्वानी की गई। साथ है चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार मोहम्मद अजीम की भी जानकारी मिली जिसके बाद थाना पुलिस ने चोरों आरोपियों को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया।