जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से एक महीना पहले गायब हुई नाबालिग लड़की का पुलिस को अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है लड़की के परिजनों ने विशेष समुदाय के एक युवक पर नाबालिग बेटी को भगाने का आरोप लगाया है वहीं सोमवार को इस मामले में स्थानीय बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द लड़की को ढूंढने के निर्देश दिए।
बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई इस दौरान बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि दूसरे समुदाय के युवक लव जेहाद के नाम पर गैंग चला रहे हैं इन लोगों को फंडिंग भी होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने पुलिस से कहा कि जितना जल्दी हो सके नाबालिग लड़की को ढूंढ लिया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि इस मामले में पुलिस एक नजीर पेश करे ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हिमाकत न कर सके.गौरतलब है कि रुद्रपुर कोतवाली में 15 अगस्त को नाबालिग लड़की के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है वहीं इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले को संवेदनशील मानते हुए कार्रवाई की जा रही है मामले में आरोपी को शरण देने और भगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जल्द ही नाबालिग को ढूंढ कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।