जनपद ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म ग्राम बैकुंठपुर स्पंद केंद्र में पोषण कलश यात्रा निकाली l जन समुदाय तक सही पोषण और संतुलित आहार का संदेश लेकर यात्रा में गर्भवती महिला के गर्भावस्था से लेकर उसके शिशु के 2 वर्ष तक के समय तक सही देखभाल एवं संतुलित आहार, संपूर्ण जांच एवं टीकाकरण की अपील की गयी। पोषण कलश में स्थानीय फल , सब्जियां विभिन्न प्रकार के अनाज एवं दालें आदि रखकर जन समुदाय को जागरूक किया गया। कुपोषण को खत्म करके एक पोषित एवं स्वस्थ समाज का निर्माण में सहयोग की अपील की गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ मंजू लता यादव, क्षेत्रीय सुपरवाइजर मुजस्सिम रहमान, मीरा तरफदार, मालती राय, जोगमाया मंडल, ममता सरकार, कमला कुंवर, श्यामली गाईन, नमिता भद्र, साधना मंडल, अनीमा रानी, मंजू, विमला, रेखा, उषा, निर्मला, प्रेमा, मेनका, जसोदा ,जयंती ,लता और सुरुचि विश्वास मौजूद रहीं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक