जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले में तीन सिंगल यूज प्लास्टिक कि तइकाइयों को नोटिस भेजकर प्रोडक्शन बंद करा दिया। पीसीबी जहां एक ओर ईकाईयों में उत्पाद पूरी तरह से रोकने की कार्रवाई को अमल में लाया है वहीं निगम स्तर से सभी क्षेत्रों में इसका भंडारन करने वालों पर भी कार्रवाई अमल के लिए संयुक्त कार्रवाई के लिए टीमें गठित कर चुकी है।
जनपद में कुल चार ईकाईया सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादित कर रही थी। इसमें एक पंतनगर व तीन यूनिटे नादेही में संचालित की जा रही थी। इन यूनिटों को नोटिस जारी कर दिया गया था। वहीं इस मामले में क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी के नेतृत्व में टीमाें ने निरीक्षण कर इन यूनिटों में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादन पूरी तरह से बंद करा दिया।