जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा पुलभट्टा पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी समेत तमंचा कच्ची शराब और सट्टा लगाने के आरोप में पांच आरोपी पकड़े। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को पुलभट्टा थाने में सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा ने पांच आपराधिक घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार पुलभट्टा पुलिस ने सलमान पुत्र छोटन निवासी इंद्रा नगर सिरौली किच्छा को पूरानी बरेली रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। सलमान पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहा था। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का ईनाम था। इसके अलावा पुलिस ने आकाश राठौर पुत्र घासीराम निवासी ग्राम अजीतपुर किच्छा को 315 बोर के तमंचे और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आकाश पर डीजें पर तमाचा लहराते हुए डांस करने का आरोप था। इसके अलावा पुलिस ने संदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ग्राम बरा किच्छा को 46 पाउच कच्ची शराब, नईम अली पुत्र अकबर अली निवासी वार्ड 12 किच्छा को सट्टा लगाने व राजू सिंह को चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक