जनपद ऊधम सिंह नगर किच्छा में पुलभट्टा पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीते गुरूवार सांय पुलभट्टा पुलिस गोला पुल के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कि सिरौली कला टावर से बीटीएस कार्ड बैटरी तार आदी चोरी करने वाले पुलभट्टा के नजदीक बने गुमटी में बैठे है। पुलिस घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने अपना नाम रमजान शाह उर्फ रमजानी व सरताज रजा निवासी इंद्रानगर सिरौली बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से चाकू बरामद किए। पुलिस के दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक