रूद्रपुर। नेशनल हाईवे बिन्दु खेड़ा मोड से लेकर छत्तरपुर डाम तक लगभग 4 किलो मीटर निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के तमाम लोगों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुआई में आए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा के अन्तर्गत आने वाले मार्ग नेशनल नगनल हाइवे 74 से विन्दु खेडा छत्तरपुर को जाने वाले मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है। इस मार्ग पर गहरे गîक्के हो चुके है। उक्त मार्ग पर पिछले 12 वर्षों ना कोई मरम्मत हुई और ना ही मार्ग का निर्माण किया गया।इस मार्ग पर लगभग 12 गाव और कई राइस मिले, दो पाश कालोनी और भी कई छोटे छोटे ओद्योगिक इकाईया है। जिसमैं कई लोग कार्य करते है तथा इसी मार्ग से रुद्रपुर दानपुर व बगवाला के स्कूलो बच्चे स्कूल जाते है। कई बार इस मार्ग पर धान, गेहूं की ट्रालीया पलट चुकी है जिससे किसानो का कई बार नुकसान हो चुका है। इसलिए इस मार्ग की स्थिति को देखकर जल्द निर्माण कराया जाना आवश्यक है। प्रदर्शन और घेराव करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, तजेंदर सिंह विर्क, संदीप चीमा, सुखविंदर सिंह, मनमोहन सिंह, सुरजीत सिंह, सुदामा सिंह, जगदीश ठाकुर, प्रीतम सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरजीत कौर, सुन्दरा कौर, जसपाल कौर, वीनू, लक्ष्मी कौर, हरबजन सिंह, अंकित छाबडा आदि शामिल थे।