जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमी के मौके पर रामलीला मैदान में आज रावण एवं कुंभकरण के आदम कद पुतलों का दहन किया जाएगा। विजयादशमी के मौके पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर रोड पर दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया है कि शाम 7ः00 बजे रामलीला मैदान में बाहर से आए कलाकारों द्वारा तैयार किए गए 55 फीट के रावण तथा 50 फीट के कुंभकरण के आदम कद पुतलों का दहन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि दशहरा के मौके पर इस वर्ष आतिशबाजी का भी आयोजन किया जा रहा है। उधर दूसरी ओर दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिए। बाजपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को टांडा उज्जैन मोड़ से शुगर फैक्ट्री रोड होकर चौती चौराहा से होकर गुजरना होगा। महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। ज्ञातव्य है कि बीते 2 वर्ष महामारी के कारण रामलीला तथा दशहरा मेला आदि बाधित रहा। कोविड-19 के शत प्रतिशत टीके लगने के कारण महामारी का खतरा हद तक चल चुका है फल स्वरुप लोगों में त्योहारों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक