जनपद ऊधम सिंह नगर में तेज गति जा रही बस चालक ने बाईक सवार व्यक्ति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में ही घायल को सीएचसी भेजा जहां से उसको हायर सेंटर भेज दिया। जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा के गणेशपुर निवासी नजर अली (55) रहते हैं। मंगलवार को नजर अली बाईक पर सवार होकर जानवरों के लिये चोकर लेने गया था तथा वहां से वापिस लौटते समय गणेशपुर पुलिया के समीप पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उसकी बाईक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे नजर अली गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने घायल को निजी वाहन से उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने रोडवेज बस और बाइक को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान केलाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
तपस कुमार विश्वास
संपादक