रुद्रपुर 26 सितंबर/तापस विश्वास
जनपद ऊधम सिंह नगर में भारतीय सिख संगठन ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। सोमवार को दर्जनों की संख्या में सिख संगठन के लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां संगठन के अध्यक्ष संतोख सिंह की अगुवाई में तहसीलदार सुरेश बुधलकोटी को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेता के पुत्र ने अपने होटल में अंकिता भंडारी को जबरन देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते हुए उसकी हत्या कर दी। न्यायिक जांच से पहले ही उसके रिसोर्ट को गिरा दिया गया। जिससे सभी साक्ष्य मिट गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसलिए प्रदेश सरकार भी घटना में शामिल है। उन्होंने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराते हुए अंकिता की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी देने की मांग की ज्ञापन देने वालों में संतोख सिंह, निर्मल सिंह हंस पाल, सलविंदर सिंह आदि थे।