ऊधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने दोपहर टांडा बंजारा में छापा मारकर एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए के दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए। सीओ वंदना वर्मा ने बताया दुर्लभ प्रजाति के तस्करों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार कोहली वन क्षेत्र अधिकारी एलएस मार्तोलिया द्वारा फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के बंजारा घाट के पास घेराबंदी कर नो कछुओं के साथ टांडा बंजारा निवासी अरुण कुमार पुत्र जमुना दास गिरफ्तार किया गया।वन संरक्षण अधिनियम 1972 के नियम अनुसार मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक