ऊधम सिंह नगर के एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस सहित एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट साथी पुलिस कर्मियों कांस्टेबल राजेन्द्र कश्यप, पंकज बिनवाल, नीरज भोज, विरेन्द्र रावत, महिला कांस्ेबल अरुणा चन्द के साथ गश्त के दौरान किच्छा मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास पहुँचे। जहां मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम लालपुर पहुंची। जहां खमरिया रोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर जब उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता सुखबिन्दर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र मक्खन सिंह निवासी लालपुर हाल निवासी डीएवी स्कूल के पास शिमला पिस्तौर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 3 कारतूस जिंदा बरामद हुए। पूछताछ के दौरान सुखविन्दर ने पुलिस को बताया कि उसने चुनाव के दौरान रामेश्वरपुर क्षेत्र में फायर किया था, उसके बाद वह पंजाब फरार हो गया था। उसकी कई लोगों से दुश्मनी है जिस कारण उसने अपनी सुरक्षा के लिए यह तमंचा रखा है । एसओजी प्रभारी ने बताया जब किच्छा कोतवाली में ेवार्ता कर सुखविन्दर के बारे में जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि सुखविंदर उर्फ सुक्खा किच्छा थाने पर वांछित चल रहा है। उस पर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के लिए उस पर दस हजार का ईनाम भी घोषित था।
तपस कुमार विश्वास
संपादक