रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र कॉलेज में 40 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को प्रवेश देने की मांग कर रहे हैं। जिसे लेकर छात्रों ने बिल्डिंग पर चढ़कर प्रदर्शन किया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची जिन्होंने छात्रों को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन छात्रों ने पुलिस प्रशासन की एक नहीं सुनी।
रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट एयर में 40 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन देने को लेकर चल रहा आंदोलन जोर पकड़ने लगा है आधा दर्जन से अधिक छात्र करीब 1 बजे कॉलेज की बिल्डिंग की छत पर चढ़ गए सभी स्टूडेंट्स को एडमिशन की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी में अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया इस दौरान कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा रहा सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची छत पर चढ़े कार्यकर्ताओं को उतारने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता एडमिशन मिलने पर ही छत से उतरने पर अड़े रहे। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है खबर लिखे जाने तक छात्र कॉलेज की छत पर चढ़े रहे।