जनपद ऊधम सिंह नगर के तराई किसान संगठन ने सरकार से धान खरीद नीति को शीध्र लागू कर धान का मूल्य 2500 प्रति कुंतल करने की मांग की। उन्होंने छह सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को नायाब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। बुधवार को तराई किसान संगठन के किसानों ने नई मंडी समिति परिसर में एक किसान सभा का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिन्दर सिंह विर्क ने की। विर्क ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार कृषि बिल वापस करने के बाद अपने वादों से मुकर गई है। सरकार ने भरोसा देने के बाद भी एमएसपी की गारंटी नही दी है। आंदोलन के दौरान किसानों पर लगे मुकदमों को वापस नहीं किया गया है। किसानों की आवाज दबाने के लिए सरकार किसान संगठनों को तोड़ना चाहती है। सभी मुद्दों को लेकर किसान आगामी 26 नबंवर को देश की राजधानियों में प्रदर्शन करेंगे। सभा के दौरान किसानों ने नायाब तहसीलदार बीसी भंडारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर धान खरीद शीध्र लागू कर धान का मूल्य 2500 रुपये प्रति कुंतल करने के साथ ही पिछले वर्ष की धान खरीद नीति लागू करने की मांग की। किसानों ने केन्द्रो की संख्या बढ़ाने, धान खरीद की अवैध कटौती बंद करने, धान खरीद का लक्ष्य 70 कुंतल प्रति हैक्टेअर व धान खरीद के मूल्य का भुगतान चौबीस घंटे में करने की मांग की। किसानों ने गन्ने का मूल्य 4500 रुपये प्रति कुंतल व भुगतान 14 दिन में करने की मांग की। सभा में इकबाल सिंह, कुलवंत सिंह, गंगा सिंह, बलजीत सिंह, जगरुप सिंह गोल्डी, कमलजीत सिंह बाठला, निर्मल सिंह, प्रभजोत सिंह, कमलजीत सिंह, रंजीत सिंह, हरदीप सिंह, गुरदीप सिंह, हरि सिंह, रविंद्र सिंह, महेन्द्र सिंह, विक्रम कोरंगा आदि थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक