जनपद ऊधम सिंह नगर के गूलरभोज स्थित बौर जलाशय में 33 वीं राष्ट्रीय कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त से 25 अगस्त तक होना है। इसे लेकर प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं इस कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता में देशभर के 24 राज्यों से लगभग 80 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
आपको बात दे ऊधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर गूलरभोज बौर जलाशय में 33वीं राष्ट्रीय कयाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं प्रतियोगिता के लिए राज्य सरकार द्वारा 55 लाख का बजट भी पास कर दिया गया है प्रतियोगिता 22 अगस्त से 25 अगस्त तक होनी है। ऐसे में जिला प्रशासन सहित पर्यटन विभाग ने भी खेलों की सभी तैयारियां कर ली हैं इस प्रतियोगिता में 24 राज्यों के लगभग 80 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वही कुछ दिन पूर्व बौर जलाशय से लगते हुए हरिपुरा जलाशय में मगरमच्छ दिखाई दिए थे इसे ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता में वन विभाग की टीम और जल पुलिस को भी तैनात किया जाएगा, जिससे किसी भी घटना से निपटा जा सके।