जनपद ऊधम सिंह नगर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि चोर लगातार सरकारी संस्थानों में आने वाली बाइक को निशाना बना रहे हैं। जनपद के न्यायालय परिसर,तहसील परिसर से भी गाड़ियां चोरी हो रही है। सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोग अक्सर आधा या एक घंटे से पहले बाहर नहीं आते। इसी का लाभ उठाकर बाइक चोर आगंतुको को बाइक सवार के अंदर जाने का इंतजार रहता है और ऑटो लिफ्टर बाइक लेकर फरार हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला फिर सामने आया है जहा बाईक चोरों द्वारा कोतवाली गेट के पास से बाइक चोरी कर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती पेश की गई है। बाइक स्वामी की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी हुई है। बाइक चोर सरकारी संस्थानों को निशाना बना रहे हैं। कोतवाली के अलावा न्यायालय परिसर के गेट पर, तहसील परिसर में बाइक चोरी की घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 11 राजीव नगर निवासी इमरान सैफी ने बताया कि वह अपने चाचा नूर मोहम्मद के साथ किसी मामले में पूछताछ के लिए कोतवाली आए थे। उन्होंने कोतवाली गेट के पास मोटर साईकिल सुपर स्पेलन्डर जिसका पंजीकरण संख्या यूके 06 एएक्स 9144 को पानी की टंकी के पास खड़ा किया था और वह कोतवाली में चले गए। कोतवाली से वापस आए तो देखा मोटर साईकिल वहां से गायब थी। बाइक में इन्शोरेन्स के पेपर रखे थे।