जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर गड्डा कॉलोनी में रेलवे फाटक के समीप मंगलवार तड़के ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाने के उपरांत क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम हाउस भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक रामनगर रोड पर गड्डा कॉलोनी के समीप स्थित रेलवे फाटक के पास स्थानीय लोगों ने युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़ा देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। घटनास्थल के आसपास पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। मृतक लगभग 32 वर्षीय एक युवक है। पुलिस का अनुमान है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय का हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। गड्डा कॉलोनी में रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन से कटकर मृत्यु होने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी आधा दर्जन से अधिक लोग ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में जा चुके हैं। हालिया घटना के बावत कयास लगाया जा रहा है कि मृतक इतनी सुबह आखिर क्या करने रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंच गया। मृतक के कपड़ों के जेब से भी पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। यह सवाल लोगों के जेहन में बार-बार कौंध रहा है कि तड़के लगभग 4 बजे रेलवे क्रॉसिंग के समीप मृतक कैसे पहुंचा।
तपस कुमार विश्वास
संपादक