जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर प्रेम प्रसंग में बाधक बने ससुर पर बहू ने अपने प्रेमी से हमला करवा दिया। ससुर द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बहू को उसके प्रेमी सहित गिफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार 15 जुलाई 2022 की रात्रि को मोहम्मद उमर को रात्रि में घायल अवस्था में निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। 19 को कुछ स्वस्थ होने पर मोहम्मद उमर ने बताया कि 15 तारीख की रात को आदिल हसन उर्फ बबलू पुत्र हसन अली ,निवासी ग्राम ख्वाजापुर,थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद ने उसके घर में घुसकर उसके सर पर डंडे से वार कर उसको बेहोश कर दिया। उसका आरोप था कि आदिल हसन उर्फ बबलू का जो उनकी बहू शाइन के मोहम्मद उमर मायके का है का काफी समय से उनकी बहू शाइन पत्नी जुल्फकार के साथ प्रेम-प्रसंग चला आ रहा है। इस कारण से बबलू और शाइन ने मिलकर उस पर षडयंत्र के तहत हमला किया है। मोहम्मद उमर की तहरीर पर पुलिस ने आदिल हसन उर्फ बबलू के विरु( मुकदमा दर्ज कर लियार्। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ंमोहम्मद उमर के बेटे जुल्फिकार ने भी स्वीकार किया कि उसकी पत्नी का आदिल हसन उर्फ बबलू के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। विवेचना में सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पाया कि आदिल हसन उर्फ बबलू एवं शाइन ने मिलकर के मोहम्मद उमर पर जानलेवा हमला किया है। अभियुक्त आदिल हसन उर्फ बबलू एवं शाइन कांे पुलिस ने वीआर अस्पताल के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह दोनों मोटरसाइकिल से ठाकुरद्वारा की तरफ जा रहे थे । पूछताछ में दोनों ने यह भी बताया कि उनका इरादा शाइन के पति जुल्फिकार को जान से मारने का भी था और प्रेम प्रसंग में अड़चन डालने के कारण उन्होंने सबक सिखाने की नियत से मोहम्मद उमर पर हमला किया है । पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 307 की बढ़ोतरी की गई है ।