ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में तमंचे व धारदार हथियारों से लैस दबंगों ने विधवा के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए जेवर नगदी लूट ली और मुंह खोलने के एवज में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के निर्देश पर आरोपियों में से दो को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना के बारे में न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर काशीपुर निवासी एक महिला ने बताया कि वह मटर प्लांट में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। उसके पति तथा बड़े बेटे की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। बताया कि बीते 30 मई की रात्रि लगभग 9ः15 बजे जब वह अपनी बेटी के साथ घर में मौजूद थी इसी दौरान शिवांगी कॉलोनी खरमासा नंबर 5 निवासी दीपक पुत्र अजय सिंह, नरेंद्र पुत्र नरेश तथा एक अन्य शराब के नशे में चूर होकर हथियारों से लैस जबरन घर में घुस आए और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उपरोत्तफ तीनों दबंगों ने विधवा के साथ बलपूर्वक दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए अश्लीलता हरकतें शुरू कर दी।इस दौरान हमलावरों ने तोड़फोड़ करते हुए संदूक में रखी नगदी तथा जेवरात लूट लिए। विधवा जब दबंगों से बचने के लिए वहां से भागी तो उपरोत्तफ तीनों ने उसे पकड़ कर नीचे गिरा दिया और उसके कपड़े फाड़ डाले प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। आरोप है कि इस दौरान दबंगों में से एक घटनाक्रम की वीडियो बनाता रहा। इसके बाद दबंगों ने विधवा से साढ़े तीन लाख रुपयों की डिमांड कर दिया और कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वीडियो को सोशल मीडिया पर आम कर दिया जाएगा। आरोपियों ने यह भी कहा कि उनकी मांग पूरी ना होने पर यही हाल बेटी के साथ भी किया जाएगा। पीड़िता ने न्यायालय को बताया कि घटना के तत्काल बाद हुआ न्याय की गुहार लगाने कटोरा ताल चौकी पहुंची लेकिन पुलिस ने उसे दुत्कार कर भगा दिया। घटना की लगभग तीन माह बाद कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरु( धारा 376 452 323 427 380 504 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है