19 अक्टूबर2022:काशीपुर/तापस विश्वास
जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में सट्टे की अवैध खाई बाड़ी में लिप्त एक युवक को एसओजी टीम ने गश्त के दौरान धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में एक और सटोरिये का नाम प्रकाश में आया है। पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट ने बताया कि वांछित अभियुक्त को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसओजी टीम क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान उसने मोहल्ला थाना साबिक, वार्ड नंबर 24 पंजाबी सराय से यही के फारुख पुत्र इमाम बख्श नामक व्यक्ति को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। जामा तलाशी में पकड़े गए सटोरिए के कब्जे से एसओजी टीम को सट्टा पर्ची, केलकुलेटर, एक मोबाइल, बॉल पेन, व सट्टे में लगाए गए 2640 रुपए नगद बरामद हुए। एसओजी की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए सटोरिए ने बताया कि लोगों से पैसे लेकर उन पैसों को सट्टðा लाटरी फरीदाबाद, गाजियाबाद, गली, व दिसावर खेलों में थाना साबिक निवासी मोहम्मद रागिब हुसैन उर्फ सानू पुत्र शाहिद हुसैन के साथ मिलकर रकम आगे भेजता था। उसने पुलिस को बताया कि सानू एकत्रित की गई रकम को आगे भेजता था जबकि वह जीते हुए पैसों का कमीशन अभियुक्त फारुक तक पहुंचाने का काम करता था। आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद एसओजी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त अभियुक्त फारुख व प्रकाश में आए अभियुक्त मोहम्मद रागीब हुसैन उर्फ सानू के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया। एसओजी के प्रभारी ललित बिष्ट ने बताया कि वांछित सटोरियों को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे किया जाएगा।