उत्तराखंड हरिद्वार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के प्रेम नगर आश्रम इलाके में मंगलवार देर रात गाड़ी सवार 8 बदमाशों ने एक युवक को ढाबे से बाहर निकालकर पहले उसके साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए वहीं यह गोलीकांड सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि पैसों की लेनदेन में युवक की पूर्व प्रेमिका के नए प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया है। 8 बदमाश गाड़ी में सवार होकर प्रेम नगर आश्रम के सामने स्थित एक ढाबे पर पहुंचे इस दौरान बदमाशों ने वहां बैठे एक युवक को घसीटकर बाहर ले आए जहां इन बदमाशों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की और फिर उसे गोली मार दी गोली मारने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार मामला लेन-देन से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक अपनी पूर्व प्रेमिका को उधार में दिए 50 हजार रुपए वापस मांगे तो पूर्व प्रेमिका ने यह बात उसने अपने नए प्रेमी को बताया जिससे नाराज युवती के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आयुष ज्वालापुर निवासी के साथ पहले तो मारपीट की और फिर उसको गोली मारकर मौके से फरार हो गए। वहीं यह घटना मौके पर स्थित ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि युवक पहले ढाबे के अंदर बैठा हुआ था तभी 8 लड़के ढाबे के अंदर घुसते हैं और एक युवक का कॉलर पकड़ बाहर ले आते हैं जहां इन लोगों ने उसके साथ पहले तो जमकर मारपीट की और फिर बेखौफ होकर उसे जमीन पर गिरा दिया. फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मेरठ निवासी अभिषेक और उसके साथियों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है वहीं घायल आयुष का चिकित्सकों ने ऑपरेशन तो कर दिया है लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे अभी भी आईसीयू में रखा गया है फिलहाल अभी किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।