जनपद ऊधम सिंह नगर में दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन कही न कही से चोरी की घटना सामने आती रहती है। ताजा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा में रुद्रपुर-किच्छा नेशनल हाईवे के पास का है। जहां देर रात अज्ञात चोरों ने अतुल सिंह की ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा में देर रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी की। चोरों ने कटर से लॉकर काट कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।जिसमें चोर कटर से दीवार काट कर दुकान में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी अतुल सिंह कल देर शाम साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट चला गया था। आज सुबह जब वह दुकान में पहुंचा तो अंदर का नजारा देख हक्का बक्का रह गया। दुकान में सामान बिखरा पड़ा हुआ था। एक लॉकर को गैस कटर से काट कर लाखों के गहने लेकर चोर फरार हो चुके थे। आरोपी दीवार में छेद कर अंदर घुसे थे। वहीं आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी दुकान के अंदर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें से एक व्यक्ति गैस कटर से लॉकर को काट रहा है। पुलिस तीन चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है।