जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में परिवहन विभाग ने बिना परमिट और टैक्स जमा किए चलने वाले स्कूल बस और डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान के दौरान सितारगंज में एआरटीओ ने बिना परमिट के चलने वाले 4 स्कूल बस सहित कुल 10 वाहनों को सीज किया है
ऊधम सिंह नगर परिवहन विभाग ने सितारगंज क्षेत्र में बिना परमिट चलने वाले प्राइवेट स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें रुद्रपुर एआरटीओ विपिन कुमार ने स्कूल बसों की परमिट और फिटनेस चेक की चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने 4 स्कूल बसों को फिटनेस और परमिट ना होने पर सीज कर लिया इसके साथ ही यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत 6 अन्य वाहनों के कागजात पूरे नहीं होने के कारण सीज किया गया। एआरटीओ विपिन कुमार सिंह ने कहा परिवहन विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है जिसमें विशेष कर स्कूल बसों के परमिट और फिटनेस चेक किए जा रहे हैं. साथ ही डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।