जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र से दो किशोरियां लापता हो गईं। सितारगंज के ग्रामीण क्षेत्र से 26 जुलाई को किशोरी लापता हो गयी। परिवारजनों ने खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर मां ने 16 वर्षीय पुत्री के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है।। इधर नानकमत्ता के पसहैनी गांव से किशोरी लापता हो गई। किशोरी के पिता के अनुसार उसकी 16 वर्षीय पुत्री 26 जुलाई से लापता है। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई मंजू पवार को सौंप दी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक