उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाला युवक पड़ोस में ही रहता है।
जनपद ऊधम सिंह नगर से हैवानियत की एक और वारदात सामने आई है। रुद्रपुर के रम्पुरा में एक 5 साल की मासूम से 30 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। आरोप है कि आरोप युवक ने बच्चे को 10 रुपए का लालच देकर अपने घर ले गया था। जहाँ कमरे में हैवानियत की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने लगा। लेकिन बच्चे के शोर मचाने पर परिवार वालों को इस घटना की जानकारी हुई, तब तक आरोपी युवक फरार हो गया। परिजनों के अनुसार आरोपी युवक रिंकू पुत्र जमुना प्रसाद पड़ोस में ही रहता है। उसकी मां परचून की दुकान चलाती है।
आरोप यह भी है कि रिंकू आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देता है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं जाती है जिसके चलते उसके हौसले बुलंद है। पीड़ित मासूम का पिता दिल्ली में मजदूरी करता है जबकि मां यहां किराए पर रहकर मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण कर रही है। वहीं सीओ अमित कुमार का बताया है कि इस मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है और पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।