जनपद ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म में महिला ने पति पर गुपचुप दूसरी शादी करने व मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। करुणा सरकार निवासी सुरेन्द्रनगर के अनुसार कुमुद सरकार से उसका विवाह आर्य समाज मंदिर नैनीताल में हुआ था। उसके पति ने पश्चिम बंगाल में बिना बताये दूसरी शादी कर ली। बाद में पंचायत में बंटवारा हुआ। करुणा ने आरोप लगाया कि वह अपने खेत में धान की पौध लगा रही थी कि तभी कुमुद सरकार व उसकी दूसरी पत्नी रिक्ता सरकार ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। करुणा की तहरीर पर पति कुमुद व दूसरी पत्नी रिक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआई संजीत कुमार के अनुसार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक