जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में ससुर ने पुत्रवधू के साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए उस पर धारदार हथियार से हमला कर पुत्रवधू का एक कान काट कर अलग कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर यूके एनक्लेव नीझड़ा काशीपुर निवासी प्रणव मल्होत्रा की पत्नी जय प्रिया ने बताया कि मोहल्ला ओझान निवासी उसके ससुर अनूप मेहरोत्रा का बर्ताव उसके प्रति ठीक नहीं है। घटनाक्रम का जिक्र करते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते 24 सितंबर को ससुर ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए लोहे की हथौड़ी से पुत्रवधू पर प्रहार किया इसके बाद भी जब उसका पेट नहीं भरा तो उसने धारदार हथियार से पुत्रवधू का एक कान काटकर अलग कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ससुर के खिलाफ धारा 323 504 506 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।