सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अकस्मात घटी घटना से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक आवास विकास कॉलोनी जसपुर निवासी हरिशंकर मिश्रा टिहरी डैम में क्रेन ऑपरेटर के पद सेवानिवृत्त है। पता चला है कि हरिशंकर मिश्रा अपनी 54 वर्षीय पत्नी उर्मिला मिश्रा को लेकर पांच दिन पूर्व स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 18 एल/3541 रिश्तेदारी में मेरठ गए थे। मेरठ के समीप स्थित रेहड़ में उनकी ससुराल भी है। बताया जा रहा है कि वापसी में बुधवार को जसपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौकी के समीप स्थित राज्य की सीमा पर अनियंत्रित पिकअप से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुए। उर्मिला की हालत अत्यधिक नाजुक होने के कारण उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां शाम को जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए उसने दम तोड़ दिया। बताया गया कि एक्सीडेंट में घायल हरिशंकर मिश्रा को जसपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत लगातार नाजुक बताई जा रही है। मृतका के एक पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। दोनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है। अकस्मात घटी घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक