ऊधम सिंह नगर के काशीपुर पेपर मिल मे बतौर पेंटर काम करने वाले एक युवक की डड्ढूटी के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव आज परिजनों के हवाले कर दिया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है। मौत के इस मामले में पेपर मिल प्रबंधन की घोर लापरवाही खुलकर सामने आयी।
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मृतक को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं उपलब्ध कराये गये थे। जानकारी के मुताबिक ग्राम केला बंदवारी थाना बाजपुर निवासी संजय सिंह उर्फ संजू (22) पुत्र भूरा सिंह विक्रमपुर बाजपुर स्थित राज लक्ष्मी पेपर मिल में पिछले लगभग छह माह के करीब से बतौर पेंटर कार्य किया करता था। पता चला है कि गत शुक्रवार को डयूटी के दौरान जब वह एक सहयोगी के साथ लोहे की पाईप उठा रहा था, इसी दौरान समीप पड़े बिजली के नंगे तार के सम्पर्क में पाईप आने के कारण लोहे के पाईप में करंट प्रभावित हो उठा और चपेट में आकर पेंटर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के घटते ही मिल में हाहाकार मच गया। इस दौरान पेंटर को तत्काल उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बहन तीन भाई है। भाईयों में सबसे छोटा था। मृतक अभी अविवाहित था। वहीं विक्रमपुर के राज लक्ष्मी पेपर मिल में करंट से हुई मौत के मामले में प्रबंधन की लापरवाही खुलकर उजागर हुई। सूत्रों का कहना है कि उक्त पेपर मिल में कर्मचारियों से नियम कानूनों को ताक पर रखकर आठ घंटे की बजाए बारह घंटे डयूटी ली जा रही है। इसके अलावा श्रमिकों को किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गये हैं। फलस्वरूप गंभीर खतरे के बीच कर्मचारी उक्त पेपर मिल में नौकरी करने को विवश है।