जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर एलएनटी में कार्यरत बाइक सवार युवक की देर रात कुंडा जसपुर मार्ग पर दुर्घटना की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी शनिवार सुबह मिली। मृतक का शव सड़क किनारे गहरे गîक्के में पड़ा पाया गया। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक राजपूत सभा के करीब मोहल्ला जुलाहान, जसपुर निवासी 27 वर्षीय वरुण कुमार गौड़ पुत्र अतुल कुमार शर्मा आईटी कंपनी में कार्यरत था। परिजनों ने बताया कि इन दिनों वह एलएनटी पुणे में पोस्टेड है लेकिन वह कंपनी का सारा काम घर से कर रहा था। बताते हैं कि शुक्रवार की रात्रि लगभग 8ः30 बजे घर में दूध देने के बाद बाइक से कहीं चला गया। इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने मोबाइल फोन पर संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन उससे फोन पर संपर्क नहीं हो सका। अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिजन सारी रात युवक की तलाश में जुटे रहे। सुबह पुलिस ने घर पहुंचकर जैसे ही मनहूस खबर सुनाई परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों को बताया कि कुंडा जसपुर मार्ग पर गोविंदपुर के समीप गुरुद्वारे के सामने सड़क किनारे गहरे गîक्के में युवक मृत पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि देर रात बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन से टकराकर मौत के मुंह में चला गया अथवा ऐसा भी हो सकता है कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल असंतुलित होकर खंभे इत्यादि से टकराई हो। फिलहाल दुर्घटना की चपेट में आकर मृत्यु की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। दोनों अविवाहित हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को यानी आज वरुण नौकरी के सिलसिले में इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही मौत ने उसे अपने चुंगल में जकड़ लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक