जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर खटीमा में 29 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को होम आइसोलेट कर दिया है।
नागरिक चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से 190 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें 29 लोग पॉजिटिव पाए गए है। जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया। उन्होंने आम जनता से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। खटीमा में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।