उत्तराखंड में राज्य कर विभाग द्वारा प्रदेश भर के फर्मों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में उधमसिंह नगर में फर्म के नाम पर धांधली का पर्दाफाश हुआ है। सर्वे के दौरान जानकारी मिली है कि 481 फर्म पाए नहीं गए हैं. जबकि 129 फर्मों द्वारा शून्य खरीद फरोख्त दिखाई गई है।
ऊधम सिंह नगर में राज्य कर विभाग द्वारा फर्मों का सर्वे किया जा रहा है। 6 जुलाई से 29 जुलाई तक 1212 फर्मों का सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है जांच के दौरान 481 फर्म मौके पर पाए ही नहीं गए है. इसके अलावा 129 फर्मों द्वारा शून्य खरीद फरोख्त दिखाई जा रही है। दरअसल विभाग द्वारा जनपद के 4523 फर्मों का सत्यापन करना है. संयुक्त आयुक्त सेल्स टैक्स विभाग आरएल वर्मा ने बताया कि राज्य कर विभाग द्वारा जनपद में सर्वे किया जा रहा है. इसमें कई फर्म फर्जी पाए गए हैं। फर्मों के पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे।