जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर इंडियन गैस सर्विस के कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जसपुर खुर्द निवासी कपिल पंत ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह इंडियन गैस सर्विस में कर्मचारी है। 2 जून की रात करीब 10 बजे गैस गोदाम के गेट का ताला चेक करने गया था। उसी दौरान अयान निवासी जसपुर खुर्द और अन्य 6-7 लड़के उससे मारपीट करने लगे। आरोप है कि हमलावरों ने उसके सिर पर किसी नुकीले हथियार से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ गाली गलौज की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक