ऊधमसिंहनगर। रुद्रपुर के कद्दावर भाजपा कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सामंती सहित डिबडिबा निवासी हरजिंदर सिंह (जिन्दर) , बिलासपुर यूपी गुरतेज सिंह निवासी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जिसके बाद से जिले भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आपको बता दें, वीरेंद्र सिंह सामंती लंबे समय से भाजपा में वरिष्ठ कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य रहे थे, जिनकी पंजाब के बटाला में सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि तीनो की मौत मौके पर ही हो गयी।
वहीं रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल समेत कई कार्यकर्ता सारे कार्यक्रम छोड़कर वीरेंद्र सिंह सामंती के घर पहुंचे हैं और वहां पहुंचकर उन्होंने दुख प्रकट किया है। बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि उनका सबसे मजबूत सपोर्टर था सामंती, जो विधानसभा चुनाव में उनके साथ कदम से कदम व कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, आज उसकी मौत की खबर से विधायक राजकुमार ठुकराल को गहरा सदमा लगा है। आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा और सीएम धामी का रुद्रपुर में कार्यक्रम है, और इसी बीच सामंती की दुर्घटना में हुई मौत की खबर सामने आयी है।