जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा में एक विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह 30 अक्तूबर 2020 को हुआ था। विवाह के बाद उसके पति, सास, ससुर, दो ननद कम दहेज लाने पर ताने देकर मारपीट करने लगे। ससुर भी विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करता था । विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुर पर 5-6 मुकदमें चल रहे हैं व गैंगस्टर लगी हुई है। ससुर ने पीड़िता को गला दबा कर जान से मार देने की कोशिश की। विवाहिता चार माह पूर्व अपने मायके आ गई। विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक