जनपद ऊधम सिंह नगर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल सितारगंज के अध्यक्ष राजीव गुप्ता के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गुप्ता को थाने से जमानत दे दी।
जानकारी के अनुसार महिला का आरोप है कि वह महाराणा प्रताप चौराहे से अपने घर जा रही थी, चौराहे पर ही जाँनी की दुकान पर शराब पीकर तीन चार लोग खड़े थे, जब वह वहाँ से निकली तो उन लोगो ने उसके बतमीजी की, और गाली दी, साथ ही उसे पकड़ने की कोशिश की। आस पास के लोगो ने उसे बचाया। महिला का आरोप है कि जब उसने कहा कि वह पुलिस को बुला लेगी तो राकेश गुप्ता बोले, कही भी जाओ कुछ भी करो, हम नहीं डरते। महिला का कहना है कि वह तीन लोगो को जानती है। एक का नाम जाँनी जैन साड़ी वाला , राजीव गुप्ता, और राकेश गुप्ता है। राजीव गुप्ता प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल सितारगंज के अध्यक्ष हैं। इधर, राजीव गुप्ता का कहना है कि छेड़छाड़ का आरोप गलत है और वह इस मामले में केस दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि उनके मित्र अनिल कौशल की बाइक डिस्बेलेंस होने पर महिला और जहां वह काम करती है उसके मालिक ने अनिल को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बीच बचाव किया तो उनके खिलाफ बेवजह एफ आई आर दर्ज करा दी गई।